समाजवादी समागम द्रारा राष्ट्रव्यापी अभियान हरभजन सिंह सिद्धू द्वारा आयोजित महासभा
समाजवादी समागम द्रारा राष्ट्रव्यापी अभियान भारतीय सविधान , सार्वजानिक क्षेत्र बचाने , सांप्रदायिक सदभाव की रक्षा हेतु समस्त समाजवादी एवं समान विचार वाले नागरिको से एकजुद होने का आवाहन ” साथियो , भारत की स्वतंत्रता को 75 वर्ष पूर्ण हो गए है , स्वतंत्रता प्राप्ति में श्रम जीवी वर्ग , किसान , युवा , एवं महिलाओ , समाज के हर वर्ग का सराहनीय योगदान रहा है जिसके बल पर कभी भी सूर्यास्त न होने वाले साम्राज्य को पराजित कर भारत एक स्वतंत्र , सार्वभौमिक गणतंत्र बना जिसने संसदीय प्रजातंत्र कोअपनाया । भारत की आम जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप भारत के सविधान का निर्माण किया गया जो विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है , इसके अंतग्रत नागरिको के मौलिक अधिकार के साथ राज्य के नीतिनिर्देशक तत्वों का भी उल्लेख है जो राष्ट्र की भावी दिशा प्रस्तुत करते है । कालांतर से समाजवादी नेताओ के निरन्तर प्रयास से “ संविधान ” की प्रस्तावना में “ समाजवादी ” एवं “ धर्मनिरपेक्ष ” शब्दों को भी अंगीकृत किया गया । स्वतंत्रता संग्राम एवं आजादी के बाद समाज के श्रम जीवी , कमजोर (व...