25 अप्रैल 2023, भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय समागम केंद्र(आरआईसीसी), राजगीर (नालंदा), बिहार के सभागार में छठा राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया ।
25 अप्रैल 2023, भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय समागम केंद्र(आरआईसीसी), राजगीर (नालंदा), बिहार के सभागार में छठा राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू, मुख्य अतिथि बिहार सरकार के श्रम मंत्री सुरेंद्र राम, पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व मंत्री डॉक्टर सुरेश पासवान, संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री तारणी कुमार पासवान,केंद्रीय अधिकारी कर्मचारी नेता एवं आयकर अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल ने दीप जलाकर संयुक्त रूप से की ।
इस अवसर पर अपने उद्घाटन संबोधन में हरभजन सिंह सिद्धू ने कहा कि आज पूरे देश में मजदूरों, श्रमिकों पर शोषण अत्याचार बढ़ता जा रहा है। ट्रेड यूनियनों के अधिकारों को खत्म किया जा रहा हैं। भारतीय खाद श्रमिक संगठन के द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के श्रमिकों के हित में संघर्ष कर ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किया और भारत सरकार के द्वारा सरकारी विभागों को किए निजीकरण खत्म किया जाए। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा पूरे देश में हिंद मजदूर सभा के द्वारा देशव्यापी आंदोलन की जाएगी ।
मुख्य अतिथि बिहार की नीतीश सरकार के श्रम मंत्री सुरेंद्र राम, पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व मंत्री डॉक्टर सुरेश पासवान ने संयुक्त रूप से कहा कि बिहार सरकार के द्वारा राज्य के श्रमिकों को विभिन्न तरह की सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि मजदूरों के हक और अधिकार के लिए श्रमिक संगठनों का आगे आने की जरूरत है। आज भारतीय खाद श्रमिक संगठन की देन है कि संपूर्ण भारत में के 89 डिपो में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करवाया जिसके बाद ठेकेदारों के अधीन कार्यरत श्रमिकों को स्थाई घोषित करते हुए स्थाई कर्मचारी घोषित करने की मांग श्रम मंत्रालय भारत सरकार व खाद मंत्रालय भारत सरकार के समक्ष रखी गई है।
अधिवेशन में भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री तरुणी कुमार पासवान ने वार्षिक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि हमारे संगठन का गठन ठेकेदारों के द्वारा श्रमिकों पर किए जा रहे शोषण व अत्याचार के खिलाफ गठन किया गया था। आज श्रमिकों के हित में संगठन के द्वारा मजबूती से लड़ाई लड़ी जा रही हैं ।आगे भी संघर्ष जारी रहेगा । मंच का सफल संचालन असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अमित कुमार ने की ।
इस अवसर पर सृजन संस्था के निदेशक लोक गायक भैया अजीत के कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों ने गीत, संगीत का भरपूर आनंद लिया। अधिवेशन की समाप्ति पर आभार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद निजामुद्दीन ने की।इस अवसर पर हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव चंपा वर्मा , केंद्रीय अधिकारी-कर्मचारी नेता एवं आयकर अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल , रेलवे पेंशनर्स के केंद्रीय उपाध्यक्ष योगेश ठाकुर, उ0प्र0 के महामंत्री उमाशंकर मिश्रा, जिला परिषद सदस्य रविंद्र पासवान ,निरंजन मालाकार, उमरा प्रसाद निर्मल , राकेश पासवान ,रमेश पासवान ,योगेंद्र पासवान ,आर के शर्मा सहित कई गणमान्य लोगों ने अपना-अपना विचार व्यक्त किए।
उपरोक्त के अलावा एफसीआई कर्मचारियों के साथ श्रमिको सहित पूरे देश से लगभग दो हजार से अधिक की भारी संख्या में प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
प्रेषक
तरुणी कुमार पासवान
राष्ट्रीय महामंत्री
भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन
Comrade Harbhajan Singh Sidhu,
HMS General Secretary
Comments
Post a Comment